India vs England, T20 World Cup, 2nd Semi-final: फाइनल में पहुंचने की जंग, भारत का इंग्लैंड से महामुकाबला कुछ ही देर में
India vs England Cricket Score, T20 World Cup 2022: : टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को फाइनल खेलेगी. भारतीय टीम (Indian Cricket) हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतना चाहेगी
टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को फाइनल खेलेगी. भारतीय टीम (Indian Cricket) हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीता चाहेगी. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक 3 बार भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ है जिसमें 2 बार भारत को और एक बार इंग्लैंड को जीत मिली है. वहीं, वर्ल्ड कप के सेमीफाइल में 35 साल के बाद भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है
आखिरी बार 1987 में 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड मुंबई में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े थे जिसमें इंग्लैंड 35 रन से जीतने में सफल रहा था. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 22 मैच हुए हैं जिसमें 12 में भारत को जीत तो वहीं इंग्लैंड 10 मैच जीतने में सफल रहा है.
संभावित इलेवन
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड:
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (c&wk), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/डेविड विली
Good job
ReplyDelete