France vs Morocco: मोरक्को के अभेद किले को भेदेगा डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस!

 France vs Morocco: मोरक्को के अभेद किले को भेदेगा डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस!

मोरक्को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच नहीं हारा है लेकिन सेमीफाइनल में उसकी टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से है जिससे पार पाना कतई आसान नहीं होगा

 
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से मोरक्को की टीम भिड़ने वाली है. मोरक्को वो टीम है जिसने अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. ऐसे में सवाल है कि क्या फ्रांस इस विरोधी के अभेद किले को भेद पाएगा. ग्रुप चरण में दूसरी रैकिंग वाली बेल्जियम के बाद यूरोपीय दिग्गज स्पेन और पुर्तगाल को नॉकआउट राउंड में हराने वाली मोरक्को टीम ने अपने देश के फुटबॉल का सबसे सुनहरा अध्याय लिखा हैवर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अफ्रीका की पहली टीम मोरक्को पर 1912 से 1956 के बीच फ्रांस का शासन रहा है लिहाजा इस मैच का माहौल अलग अंदाज से भी बना हुआ है.


फ्रांस के पास का एमबाप्पे जैसा स्टार स्ट्राइकर है जो लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सितारों के दौर में अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहा है . इस वर्ल्ड कप में एमबाप्पे अब तक सबसे ज्यादा पांच गोल करके गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे हैं . साफ है मोरक्को के डिफेंस को अब कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

वैसे इंग्लैंड के खिलाफ कठिन क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंची फ्रांस के लिये मोरक्को के खिलाफ गोल करना आसान नहीं होगा . मोरक्को ने अभी तक इस विश्व कप में एक भी गोल नहीं खाया है .एकमात्र गोल कनाडा के खिलाफ ग्रुप चरण में आत्मघाती गोल था .

मोरक्को के हौसले बुलंद

बता दें मोरक्को की टीम के हौसले बुलंद हैं. फ्रांसीसी मूल के मोरक्को के कोच वालिद रेग्रागुइ ने कहा,’ मुझे पूछा गया था कि क्या हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं तो मैने कहा कि क्यों नहीं . हम सपना देख सकते हैं और सपने देखने में कोई हर्ज नहीं . ‘ उन्होंने कहा ,’यूरोपीय देश ही वर्ल्ड कप जीतते आये हैं और हमने टॉप टीमों के खिलाफ खेला है .यह आसान नहीं था . अब हर टीम हमसे डरी हुई होगी.’ 


Post a Comment

Previous Post Next Post