Shahrukh Khan Birthday

 Happy Birthday Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था। इस साल शाहरुख अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनके फैंस देश ही नहीं दुनियाभर में हैं। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख की जिंदगी यूं तो खुली किताब की तरह है। फिर भी फैंस चाहते हैं कि वो उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानें। ऐसे में हम शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर आपको बताने जा रहे है उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें..



  • शाहरुख का बचपन से ही अभिनय की तरफ झुकाव था। कई स्टेज परफॉर्मेंस में वो उस जमाने के एक्टर्स के अंदाज में एक्टिंग किया करते थे। उनकी हमेशा ही सराहना होती रही है। बाद में शाहरुख ने बैरी जॉन अकादमी से एक्टिंग की शिक्षा ली।
  • बचपन के दिनों में अभिनेत्री अमृता सिंह से उनकी दोस्ती थी, जो बाद में मुंबई आकर फिल्मों में काम करने लगीं।
  • मुंबई आने के बाद शाहरुख ने टीवी पर 'सर्कस' और 'फौजी' जैसे धारावाहिकों में काम किया। हिंदी सिनेमा में उन्होंने कदम फिल्म 'दीवाना' से रखा। कम लोग ही जानते हैं कि शाहरुख 'दीवाना' से पहले 'दिल आशना है' की शूटिंग पूरी कर चुके थे। उन्होंने साइन भी पहले यही फिल्म की थी।


  • फिल्मों के अलावा, शाहरुख खान टीवी पर भी सक्रिय रहे हैं। वह 'केबीसी', 'क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?', 'जोर का झटका' जैसे रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं।
  • कभी पारसी परिवार के स्वामित्व वाली मन्नत को शाहरुख ने 13.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। मौजूदा समय में इस प्रॉपर्टी की कीमत 200 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जाती है।
  • शाहरुख ने 6 साल के रिलेशन के बाद गौरी छिब्बर (गौरी खान) से 25 अक्तूबर 1991 को वशादी की थी। उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post